पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह इंडिया के लिए खेले गए आज तक के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे, युवराज सिंह जब खेलने आते थे तो विपक्षी टीम के खिलाड़ियों की सांसे फूल जाती थी। युवराज के नाम कई विश्व रिकॉर्ड भी है और कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे है जिन्हें आज तक कोई नही तोड़ पाया है, इनमे से एक छ: छक्कों का रिकॉर्ड तो आज भी लोगो की आखों में घूमता है, सन्यास के बाद युवराज अपनी पत्नी हेजल के साथ काफी समय बिताते हैं और अपने जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी खुशी अपने फैन्स के साथ शेयर करते है। इन दिनों हेजल की इंस्टाग्राम पोस्ट से युवराज सुर्खियों में है। इंडियन टीम में सितारे आजकल सोशल मीडिया पे लगातार सुर्खियों में बने हुए है, जहाँ एक और टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ हो रही वनडे सीरीज को 3-0 से हरा सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। हालांकि युवी के फैन्स उन्हें हर सीरीज में मिस करते रहते है फेन्स का मनना है कि आज तक भी पूर्व ओलराऊंडर युवराज सिंह का बेटर रिप्लेसमेंट नही मिला है । भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी सोशल मीडिया पे छा रहे है, ऋषभ पंत के लाइव सेशन में आके हाथ हिलाना फेन्स को बहुत पसंद आया।
युवराज के बेटे की क्यूटनेस दे रही सैफ के बेटे तैमूर को चैलेंज

जहा कुछ सेलेब्रिटीज़ अपने बच्चों को प्राइवेट रखने की कोशिश में रहते है उनकी प्राइवेट जीवन किसी के सामने ना आये उसमे लगे रहते है, वही युवराज सिंह अपने खुलकर जीने के अंदाज के लिए जाने जाते है। युवराज अपनी बीवी हेजल के साथ सोशल मीडिया पे फोटोज डालते ही रहते है। हेजल ने करीब छ महीने के हुए अपने बेटे की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डाली और डालते के साथ की गजब के रिएक्शन आने लगे। आपकी बात दे कि यह तस्वीर इतनी सुंदर थी कि फेन्स इस फोटो को शेयर करने से रोक नही पाए कुछ फेन्स ने कमेंट किया वाह युवराज पाजी आपके बेटे ने क्यूटनेस के मामले में सेफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर को भी पछाड़ दिया
युवराज का गजब कमेंट

युवराज की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर फ़ोटो पोस्ट करते हुए लिखा “और ऐसे ही मेरी धूप की नन्ही किरण 6 महीने की हो गई है ! बेटा आपको हर रोज नए कौशल का पता लगाने और सीखाने में मुझे बहुत खुशी होती है। मुझे अपनी माँ बनाने के लिए धन्यवाद, मां बनना एक ऐसा किरदार है जिसे मैं संजो कर रखती हूँ। हैप्पी 6 मंथ्स ओरियन” हालांकि युवराज के बेटे का नाम थोड़ा अंग्रेजों जैसा है आपको बता दे कि युवराज की पत्नी हेजल कीच ब्रिटिश मूल की है, यह पहले ब्रिटिश फिल्मो व मॉडलिंग का काम करती थी। युवराज ने इस फोटो पे अपने शानदार मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा “यह किसका बेबी है” फेन्स ने इस कमेंट को जमकर रिएक्शन दिए, यह फोटो इतना कमाल का था कि बड़े बड़े क्रिकेटर व उनकी पत्नियों ने भी युवराज के बेटे के प्रति अपना स्नेह दिखया।