सलमान खान के बहुप्रतीक्षित धारावाहिकों में से एक बिग बॉस के ऊपर लोगों की नजरें हमेशा टिकी हुई होती है। लोगों को हमेशा इस बात का इंतजार रहता है कि इसका विजेता आखिर कौन शख्स बनेगा क्योंकि दुनिया भर से इस शो में ऐसे ऐसे प्रतिभागी आते हैं जो अपने क्षेत्रों में कहीं ना कहीं खूब लोकप्रिय होते हैं और इसी वजह से सलमान खान का यह शो लोगों को खूब पसंद आता है। हालांकि यह शो कई बार विवादों में भी रह चुका है लेकिन सलमान खान जहां होते हैं वहां पर लोकप्रियता और विवाद ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। आइए आपको बताते हैं कैसे हाल ही में सलमान खान ने बिग बॉस 16 के पहले प्रतिभागी का ऐलान कर दिया है जो भारत का नहीं बल्कि दुबई का है।
दुनिया का सबसे छोटा गायक होगा बिग बॉस का हिस्सा, सलमान ने कर दिया ऐलान

सलमान खान एक बार फिर से बिग बॉस को होस्ट करने के लिए तैयार है। कुछ दिनों पहले यह बात सामने आ रही थी कि सलमान खान ने इस बार शो को होस्ट करने के लिए 1000 करोड़ रुपए की भारी-भरकम फीस मांगी है हालांकि खुद सलमान ने तो इन खबरों से इंकार किया लेकिन कहीं ना कहीं बातों में कुछ सच्चाई थी। हाल ही में सलमान खान ने इस शो के पहले प्रतिभागी का नाम लोगों के सामने लाकर रख दिया और आपको बता दें कि वह शख्स भारत का नहीं है बल्कि दुबई का रहने वाला है जिसकी नजदीकीया सलमान खान के साथ बहुत ज्यादा है। आइए बताते हैं कौन है वह शख्स जो बिग बॉस 16 का पहला प्रतिभागी बनने जा रहा है और उसे लोग दुनिया के सबसे छोटे सिंगर के नाम से भी पहचानते हैं।
सलमान खान के इस खास गायक की होगी बिग बॉस में एंट्री, सलमान ने खुद बताई यह बात

सलमान खान के बारे में ऐसा अक्सर कहा जाता है कि उनके साथ जो दोस्ती का हाथ बढ़ाता है वह उसे बड़ा सितारा बना देते हैं और हाल ही में जब सलमान खान ने बिग बॉस 16 का पहला प्रतिभागी कौन है यह बताया तो कहीं न कहीं इस बात की पुष्टि एक बार फिर से हो गई कि सलमान अपने चाहने वालों को हमेशा मौका देते रहते हैं। इस बार बिग बॉस 16 के जिस पहले प्रतिभागी का नाम सलमान खान ने खुद अनाउंस किया है वह कोई और नहीं बल्कि दुबई के सबसे छोटे गायक अब्दुल रोजिक है। सलमान खान और अब्दुल की दोस्ती बहुत ही शानदार है और यह दोनों इससे पहले आईफा अवार्ड में भी मिल चुके हैं। अब देखना है दुनिया का सबसे छोटा सिंगर बिग बॉस में क्या कमाल दिखाता है।