WhatsApp Video Call: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि व्हाट्सएप की ओर से एक नया फीचर पेश किया जा रहा है, जो आपके वीडियो कॉल के अनुभव को बढ़ाएगा। WhatsApp के नए अपडेट के बाद यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान फोन की स्क्रीन शेयर कर सकेंगे। इससे वीडियो कॉलिंग का मजेदार अनुभव मिलेगा। आइए जानते हैं कैसे इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकेंगे
WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर सकेंगे। इस फीचर की जानकारी स्क्रीनशॉट जारी कर दी गई है। नए फीचर के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है, जो डिस्प्ले के नीचे दिया जाएगा। इसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर सकेंगे।
लॉन्चिंग कब होगी
यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। बीटा यूजर्स इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस फीचर को वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान सेलेक्ट किया जा सकता है। इसके बाद आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड हो जाएगी। इसके बाद यूजर्स इसे किसी और के साथ शेयर कर सकेंगे। हालांकि, वॉट्सऐप का नया फीचर पुराने वर्जन वाले एंड्रॉयड फोन को सपोर्ट नहीं करेगा। इसका स्टेबल वर्जन कब जारी किया जाएगा? फिलहाल यह जानकारी उपलब्ध नहीं है।
यूजर्स को मिलेगा कंट्रोल
नए फीचर के जरिए यूजर्स जब चाहें शेयर की गई स्क्रीन को ऑफ कर सकते हैं। फ्रंट यूजर्स स्क्रीन को तभी एक्सेस कर पाएंगे जब वे कंटेंट शेयर करने की इजाजत देंगे। ग्रुप कॉल में यह फीचर काम नहीं करेगा। बता दें कि स्क्रीन शेयर फीचर से ऑफिशियल काम आसान हो जाएगा।