पानी पीना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है

क्योंकि हमारे शरीर का बड़ा हिस्सा इसी तरल पदार्थ से बना है

खासकर गर्मियों के मौसम में वॉटर इनटेक ज्यादा करना चाहिए

लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हर घंटे सामान्य से अधिक मात्रा में पानी पीने लगते हैं

ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक्ट्रीम थर्स्ट का शिकार हैं

इस मेडिकल कंडीशन को पोलिडिप्सिया (Polydipsia) भी कहा जाता है

आपको भी ये डिजीज है तो इसे हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से मिलकर खून की जांच कराएं

ताकि वक्त पर पता लग सके कि आपको क्या हुआ है

ज्यादा प्यास लगना किसी दूसरी बीमारी के भी संकेत हो सकते हैं

ज्यादा प्यास लगना इन बीमारियों का हो सकता है लक्षण:- डिहाइड्रेशन  डायबिटीज ड्राई माउथ अनीमिया