आपने महसूस किया होगा कोहनी जब किसी सख्त चीज से टकरा जाती है
तो बिल्कुल करंट लगने जैसा महसूस होता है
तेज झनझनाहट होती है। तो क्या कभी आपके दिमाग में आया कि ऐसा क्यों होता है?
कोहनी के जिस हड्डी के कहीं टकराते ही करंट लगता है
उसे आम भाषा में 'फनी बोन' कहा जाता है और मेडिकल भाषा में अल्नर नर्व।
वह वास्तव में बिजली का करेंट नहीं होता है। "फनी बोन" आपके कोहनी के पीछे पाई जाती है
यह नर्व गर्दन, कंधे और हाथों से होती हुई कलाई तक जाती है
जहां यह ज्यादातर हड्डियों, मांसपेशियों और लिगामेंट से घिरी होती है
चूंकि यह नर्व कोहनी से होती हुई आगे जाती है, जहां यह सिर्फ त्वचा और चर्बी से ही ढकी होती है
इसलिए इसमें कोई हल्का सा भी धक्का लग जाए तो सनसनी होती है
Learn more