हिंदू धर्म में कई मान्यताएं प्रचलित हैं, जिन्हें शुभ या अशुभ फल से जोड़कर देखा जाता है

इन्हीं में से एक है थाली में 3 रोटी न रखने की मान्यता

इसकी जगह थाली में 2 या 4 रोटियां रखी जाती हैं

संख्या तीन को शुभ नहीं माना जाता। इसलिए यह कहावत भी प्रचलित है कि

“तीन तिगाड़ा,काम बिगाड़ा”। इसका मतलब है कि जहां तीन लोग इकट्ठे हो जाते हैं वहां काम बिगड़ना निश्चित है

हिंदू धर्म के अनुसार, खाने की थाली में 3 रोटी रखे जाने का अर्थ है

कि, वह थाली मृतक को समर्पित है। थाली में 3 रोटी तब रखी जाती है

जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। उस व्यक्ति के त्रयोदशी संस्कार से पहले

उसके नाम की थाली लगाई जाती है, उस दौरान 3 रोटियां रखी जाती हैं

यहीं कारण हैं कि जीवित व्यक्ति की थाली में तीन रोटी नहीं रखी जाती