हेलीपैड पर गोल घेरे के अंदर H क्यों लिखा जाता है? ये होती है इसकी वजह

दुनिया के सभी देशों में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड पर H ही लिखा होता है

हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल VVIP लोग ही करते हैं

इनके लिए हर जगह कुछ खास प्रबंध किए जाते हैं

कई बार अस्थाई हेलीपैड भी बनाए जाते हैं

सिस्टम के मुताबिक, VVIP का दर्जा प्राप्त लोगों का समय काफी कीमती समझा जाता है

इसीलिए हर जगह उनके लिए प्रबंध करते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाता है

कि उनका समय बर्बाद न हो

सर्किल में H बनाकर पायलट को यह संकेत दिया जाता है

कि किस तरफ हेलीकॉप्टर का मुंह रखना है और किस तरफ पूंछ रखनी है