प्लेन (Aircraft) की इमरजेंसी लैंडिंग  की खबरें आपने जरूर पढी होंगी

प्लेन में बैठते हुए आपने इस तरह की नौबत न आने की दुआ भी शायद मांगी हो

आज हम आपको इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में कुछ जरूरी बाते बताने जा रहे हैं

जैसे कि आपात लैंडिंग क्यों की जाती है कि और इस दौरान पायलट (Pilot) क्या करता है

विमान ईंधन क्यों गिरा देता है पायलट?

पायलट लैंडिंग के लिए पेट्रोल बचाकर रखता है

अगर ईंधन भर हुए विमान को लैंड किया जाएगातो

यह धरती पर तेजी से गिरेगा और इससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है

पायलट ईंधन के साथ भी लैंडिग कर सकता है लेकिन यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है

इंजन फेल होने के स्थिति में जो आपात लैंडिंग की जाती है