अचानक से गाड़ियों में बंपर गार्ड लगने बंद हो गए हैं

आज से कुछ साल पहले गाड़ियों को आगे से प्रोटेक्ट करने के लिए लोग बंपर गार्ड लगवाते थे

जो इस समय पूरी तरह से बैन है

किस वजह से बंपर गार्ड को भारत में बैन किया गया ?

अधिकतर वाहन मालिक अपनी गाड़ियों के बंपर के ठीक आगे और गाड़ी के रियर में लगाते थे

उनका मानना था कि इससे गाड़ी जब भी हादसे का शिकार होती है

तो सबसे पहले ये गार्ड उनकी हेल्प करती है

हालांकि जब से गाड़ियों में एयरबैग अनिवार्य किया गया था

तब से ये गार्ड सेफ्टी के बजाय उल्टा दुर्घटना के दौरान नुकसान पहुंचाते हैं

जिस जगह वह बंपर लगा रहे हैं वहां एयर बैग सेंसर लगा हुआ होता है और दुर्घटना की स्थिति में अगर सेंसर काम नहीं किया

और एयरबैग नहीं खुला तो वाहन में बैठे यात्रियों की जान भी जा सकती है