आखिर सफेद रंग ही क्यों होते हैं AC

गर्मियों में राहत पहुंचाने वाला एयर कंडीशनर अब आम हो गया है लगभग हर घर में ऐसी (AC) को देखा जा सकता है.

आजकल बाजार में कई तरह के ऐसी (AC) मिलने लगे हैं जो सस्ते होने के साथ बिजली भी बचाते हैं.

इस वजह से ऐसी (AC) की खरीदारी दिन पे दिन बढ़ती जा रही है.

बाजार में ऐसी (AC) दो तरह के मिलते हैं इनमें स्प्लिट ऐसी (Split AC) और विंडो ऐसी (WindowAC) शामिल है.

लेकिन कभी आपने सोचा है कि ऐसी (AC) हमेशा सफेद रंग का क्यों पाया जाता है.

सफेद रंग सूर्य के प्रकाश की अधिकतम मात्रा को परिवर्तित करता है इस प्रकार तापमान को कम करने में मदद करता है.

जिसके परिणाम स्वरूप यह अच्छी कूलिंग करने लगता है.

ऐसे में गर्मी का अवशोषण कम होता है और ऐसी (AC) यूनिट कम गर्म होती है.

Visit Our Website