अपनों से बड़े और सम्मानीय लोगों के चरण स्पर्श करना यानी पैर छूना हिंदू धर्म की सदियों पुरानी परंपरा रही है।
लेकिन हिंदू धर्म में कुछ ऐसे भी लोग बताए गए हैं
जिनसे कभी भी अपने चरण स्पर्श नहीं कराने चाहिए। इससे व्यक्ति के पुण्य नष्ट हो जाते हैं
माता-पिता अपनी बेटियों से पैर नहीं छुवाते, यह भारत की एक प्राचीन परम्परा है
क्योंकि अविवाहित कन्याओं को माता का स्वरूप माना जाता है
हिंदू धर्म में पतियों का अपनी पत्नी के पैर छूना शुभ नहीं माना जाता
ऐसा माना जाता है कि पैर छूकर पुरुष उसके स्वधर्म में बाधा उत्पन्न कर सकता है
हिंदू धर्म में माना गया है कि दामाद से चरणस्पर्श कराने से व्यक्ति के सभी पुण्य नष्ट हो जाते हैं
क्योंकि शादी के समय लड़की के माता-पिता दामाद के चरणों को स्पर्श करते उन्हें धोते हैं
अपने भांजे से भी चरणस्पर्श नहीं कारने चाहिए, क्योंकि भांजे को भगवान का स्वरूप माना गया है
Learn more