दुनियाभर में आज फादर्स डे मनाया जा रहा है

फादर्स डे का जश्न पहली बार साल 1910 में मनाया गया था

1910 के बाद इस दिन की लोकप्रियता धीरे-धीरे अमेरिका के दूसरे शहरों में फैलनी शुरू हुई

और लोगों को अपने जीवन में पिता के समान लोगों का सम्मान करने का अवसर मिला

इस मौके पर लोग पिता को तोहफे देते हैं और उनके साथ क्वालिटी समय बिताते हैं।

अमेरिका में फादर्स डे को जून के महीने में तीसरे रविवार को मनाया जाता है।

जब साल में एक दिन माताओं को समर्पित हो सकता है

तो सोनोरा स्मार्ट डोड ने सोचा कि ऐसे ही एक दिन पिताओं के लिए भी होना चाहिए

उन्होंने मदर्स डे से प्रेरित होकर पिता के लिए भी एक खास दिन बनाया। ऐसा माना जाता है

अमेरिका में फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है