ट्यूबरक्लॉसिस या टीबी को क्षय रोग भी कहा जाता है जो एक संक्रामक रोग है

ये कीटाणुओं के कारण फैलता है. आइए जानते हैं कि ऐसे में हमारा शरीर कौन-कौन से इशारे देता हैं

1 से 3 हफ्ते से भी ज्‍यादा खांसी होना

शाम को बढ़ने वाला बुखार होना

सीने में दर्द होना

वजन का तेजी से घटना

भूख में कमी होना

बलगम के साथ खून आना

टीबी से कैसे बचें? -बच्‍चों को जन्‍म से एक महीने के अंगर B.C.G. का टीका लगवाएं.

-जब भी किसी टीबी के मरीज के पास जाएं तो मुंह में रूमाल रखें.