तेज और लगातर होती बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव होने लगता है

जिसके कारण डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छर पनपने लगते हैं

जब ये मच्छर हमें काटते हैं तो तबीयत खराब हो सकती है

लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि डेंगू और चिकनगुनिया में से कौन सा बुखार हुआ है

डेंगू और चिकनगुनिया दोनों ही बीमारियां मच्छर के काटने से होती हैं

डेंगू के लिए जीनस फ्लेवीवायरस जिम्मेदार होता है

वहीं चिकनगुनिया जीनस अल्फावायरस के कारण होता है

इन दोनों बीमारियों में सबसे पहले बुखार चढ़ने लगता है

आपको कभी मच्छरों के काटने से बुखार हो जाए सबसे पहले आईने में अपनी आंखें देखें, अगर ये लाल हैं

तो समझ जाएं कि आपको डेंगू हो चुका है. इस बीमारी में स्किन का कलर हल्का लाल हो जाता है