दो नए रूट पर शुरू होंगी व‍िस्‍तारा और IndiGo की फ्लाइट, हवाई क‍िराये में आएगी कमी!

एयरलाइन इंडिगो (Indigo) को नई इंटरनेशनल उड़ान शुरू करने की अनुमत‍ि दे दी है.

एक सीन‍ियर ऑफ‍िसर ने इस बारे में जानकारी दी. विस्तारा का नई दिल्ली से इंडोनेशिया के बाली के लिए उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव है.

वहीं इंडिगो ने नई द‍िल्‍ली से जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है.

अधिकारी की तरफ से बताया गया क‍ि इंडिगो की दिल्ली-त्बिलिसी उड़ान 7 अगस्त से शुरू होगी.

वहीं विस्तारा दिल्ली-बाली मार्ग पर उड़ान सेवाएं 1 अगस्त से शुरू करेगी.

विस्तारा फिलहाल एयर इंडिया के साथ मर्जर के प्रोसेस में है.

आपको बता दें एयर इंडिया का माल‍िकाना हक टाटा ग्रुप के पास है.

नई उड़ान शुरू होने के बाद इंटरनेशनल रूट पर क‍िराया कम होने की उम्‍मीद की जा रही है.

अधिक जानकारी के लिए हमारी पूरी पोस्ट को पढ़े