व्यापक कार बीमा पॉलिसी (Comprehensive Car Insurance Policy)

व्यापक कार बीमा पॉलिसी आपको बाढ़, भूकंप, चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद कर सकती है

कार या किसी भी तरह के वाहनों को आकस्मिक क्षति, आग या विस्फोट, चोरी और तीसरे पक्ष (थर्ड पार्टी क्लेम) की देनदारियों से भी कवर करती है

बाढ़ में हुए नुकसान के क्रम में यह पॉलिसी आपके इंजन या गियरबॉक्स जैसे कुछ नुकसानों के लिए कवरेज नहीं देती.

इंजन सुरक्षा कवर (Engine Protection Cover)

व्यापक बीमा पॉलिसी कार के इंजन को हुए नुकसान को कवर नहीं करती है

ऐसे केस में आपको इंजन सुरक्षा कवर लेना होगा

इस ऐड-ऑन के साथ आप अपनी कार या बाइक के क्षतिग्रस्त इंजन पार्ट्स की मरम्मत या फिर नए के लिए क्लेम कर सकते हैं.

नो क्लेम बोनस (एनसीबी) सुरक्षा कवर (No Claim Bonus (NCB) Protection Cover)

नो क्लेम बोनस के बारे में ज्यादातर लोग जानते होंगे