छिपकली का नाम लेते ही मन पता नहीं कैसा कैसा होने लगता है

ये घर की दीवारों या छत पर देखने को मिल जाती है

घर की महिलाओं को इनसे बहुत परेशानी होती है, क्योंकि गंदगी करने के अलावा कभी भी घर में कहीं से भी निकल आती हैं

छिपकली दीवारों और घर के कोनों में मौजूद कीट-पतंगों का सफाया करती है. फिर भी महिलाओं की सबसे बड़ी दुश्मन यही होती हैं

छिपकली को देखकर बच्चे और ज्यादातर महिलाएं डर जाते हैं

बच्चों का तो समझ आता है कि यह छोटा-सा जीव उन्हें बहुत डरावना है

लेकिन महिलाओं के मुताबिक यह जितनी डरावनी नहीं होती उससे ज्यादा इन्हें देखकर मन घबरा जाता है

इनका रुक-रुक कर दौड़ लगाना. क्या आप जानते हैं इसके पीछे क्या वजह है?

छिपकली बहुत फुर्ती से दौड़ती है, लेकिन वह लगातार नहीं दौड़ती सकती, क्योंकि वह सांस लेने के लिए ऐसा करती है

छिपकली एक समय पर एक ही काम कर सकती है, ऐसे में या तो वह दौड़ सकती है या फिर सांस ले सकती है