आजकल कारों को मॉडिफाई कराना आम हो चुका है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत सारे ऐसे मॉडिफिकेशन्स हैं, जो गैरकानूनी हैं

और वह मॉडिफिकेशन्स कराने पर चालान कट सकता है

तो ध्यान रखें कि वह मॉडिफिकेशन्स ना कराएं, जिनकी अनुमति नहीं है

नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा अन्य चीजें भी लिखी होती हैं. इस तरह की नंबर प्लेट्स को गैरकानूनी मानते हैं

बहुत से लोग कारों में तेज आवाज का या फिर अतरंगी आवाज वाला हॉर्न लगवा लेते हैं

तेज आवाजें सुनने की क्षमता पर असर डालती है. इससे जानवर और पक्षियों को भी नुकसान पहुंचता है

भारत में कार के शीशों को पूरी तरह से काला करवाने पर प्रतिबंध है

आगे वाले शीशे और पीछे वाले शीशे की विजिबिलिटी कम से कम 70 फीसदी होनी चाहिए

साइड वाले शीसों की विजिबिलिटी कम से कम 50% होनी चाहिए.