ICICI Bank में मर्ज हुई ये कंपनी, अब निवेशकों को 100 की जगह मिलेंगे 67 शेयर्स
आज हुई बोर्ड की मीटिंग में ICICI Securities के डिस्लिटिंग को मंजूरी मिल गई है.
इस समय ICICI Securities देश की पांचवी सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी है.
आपको बता दें इस डिलिस्टिंग के प्रोसेस को पूरा होने में अभी करीब 12 से 15 महीने तक का समय लग सकता है.
ICICI बैंक के शेयर क्रेडिट होते ही आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर कैंसल हो जाएंगे.
आपको बता दें साल 2018 में ICICI Securities का आईपीओ आया था.
इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 520 रुपये था, लेकिन इसकी लिस्टिंग 431 रुपये पर हुई थी.
कंपनी का यह स्टॉक अंडरपरफॉर्म रहा है, जिसकी वजह से इसकी डिलिस्टिंग का फैसला लिया गया है.
आज के कारोबार के बाद में सिक्योरिटीज का शेयर 614 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है.
अधिक जानकारी के लिए हमारी पूरी पोस्ट को पढ़े
Learn more