मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल 180 से ज्यादा देशों में किया जाता है
इस चैटिंग ऐप का इस्तेमाल अलग-अलग डिवाइस पर किया जाता है। एंड्रॉइड, आईओएस के अलावा ऐप का इस्तेमाल विंडोज पर किया जाता है
यही वजह है कि
वॉट्सऐप
अपने हर यूजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए नए अपडेट्स को पेश करता है
इसी कड़ी में नया अपडेट वॉट्सऐप के आईफोन यूजर्स के लिए मिल रहा है
अगर आप भी वॉट्सऐप के आईओएअ यूजर्स हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है
नए अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स अपडेट किए हुए स्टीकर्स के साथ वॉट्सऐप के कीबोर्ड में नया सुधार देख सकेंगे
नए अपडेट के साथ वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए जीआईएफ और स्टीकर्स सर्च करने को भी बेहतर बनाया है
यूजर्स के लिए अवतार भी अलग-अलग कैटेगरी में सेट किए गए हैं।
दरअसल वॉट्सऐप के इस नए बदलाव को आईओएस अपडेट के 23.13.78 वर्जन के साथ स्पॉट किया गया है
यह अपडेट सभी आईओएस यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है।
Learn more