विदेश घूमने का शौक रखने वाले लोग भारत में आकर Taj Mahal ना देखें ऐसा संभव नहीं है

क्योंकि ताजमहल भारत में घूमने के स्थानों की List में सबसे ऊपर है

हर भारतीय का भी ताजमहल को देखने का सपना होता है

ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों की भीड़ हमेशा लगी रहती है

आप Taj Mahal देखने गए हैं तो यह बात आपने भी महसूस की होगी कि वहां पर्यटकों की कितनी भीड़ होती है

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ASI के तहत 3693 धरोहरें हैं

जिनमें से 143 धरोहर ऐसी हैं जिन्हें देखने जाने के लिए टिकट लगती हैं.

अधिकारिक पुष्टि के तहत हर साल ताजमहल को देखने लगभग 80 लाख लोग आते हैं

और 80 हजार के लगभग इनमें विदेशी लोग होते हैं

ताजमहल देखने वाले भारतीय लोगों को ₹50 के टिकट खरीदनी पड़ती है