लो कास्‍ट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी स्पाइस एक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स

ब्रिटेन के एक ग्रुप से 10 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाएगी

फाइनेंश‍ियल क्राइसेस के बीच एक विमान लीजर की तरफ से दायर दिवाला याचिका का सामना कर रही स्पाइसजेट हाल में स्पाइसएक्सप्रेस से अलग हो गई थी

एयरलाइन ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिवाला याचिका दायर करने की उसकी कोई योजना नहीं है

और जमीन पर खड़े 25 विमानों का फिर से परिचालन शुरू करने के लिए वह 5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी

बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने निवेश सौदे के तहत एक सहमति पत्र (MOU) पर साइन किए हैं

दूसरी तरफ एक और एयरलाइन गो फर्स्‍ट की द‍िवाला याच‍िका एनसीएलटी (NCLT) की तरफ से स्‍वीकार कर ली गई है

दरअसल, DGCA ने उड़ान रोकने पर गोफर्स्‍ट से 15 मई तक जवाब मांगा था

दरअसल, DGCA ने उड़ान रोकने पर गोफर्स्‍ट से 15 मई तक जवाब मांगा था

त्रों का यह भी दावा है क‍ि सरकार उन सभी रूट पर नजर बनाए हुए हैं जहां पर Go First की उड़ाने थीं