जो लोग आए दिन अपना Mobile SIM Card बदलते रहते हैं,

उन्हें सावधान रहने की जरूरत है

Cyber Crime के मामलों को देखते हुए सरकार ने कुछ लोगों के SIM खरीदने पर पाबंदी लगा दी है

Telecom कंपनियों ने सिम खरीदने के नियमों में पिछले साल ही कुछ बदलाव कर दिए थे

18 साल से कम उम्र के ग्राहक Mobile Sim नहीं खरीद सकते है

इस नियम को अभी तक सख्ती से लागू नहीं किया गया था

नए नियमानुसार 18 साल से कम उम्र के ग्राहकों तथा जिन ग्राहकों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है

उन्हें सिम बेचना निषेध होगा

अब 18 साल से अधिक उम्र वाले ग्राहकों को Online SIM का Verification कराना होगा

नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश है