मरने से अधिकांश लोगों को डर लगता है

लेकिन मृत्‍यु के बारे में जानने की जिज्ञासा भी सभी को रहती है

विज्ञान से इतर भी धर्म-शास्‍त्रों में मृत्‍यु को लेकर बहुत कुछ बताया गया है

गरुण पुराण और शिव पुराण में इस बात का विस्‍तार से जिक्र किया गया है

मृत्‍यु से पहले मिलते हैं ये संकेत -

व्‍यक्ति की मृत्‍यु निकट हो तो उसका शरीर पीला या सफेद पड़ जाता है

तेल या पानी में अपनी परछाई नजर नहीं आती है, उसकी दृष्टि बेहद कमजोर पड़ने लगती है

उसकी आंखें डर के मारे बड़ी होने लगती हैं तो यह भी मरने का संकेत है.

किसी व्‍यक्ति के सिर पर अचानक से कौवा आकर बैठ जाए तो यह बहुत अशुभ होता है

ऐसा होने के कुछ ही समय बाद व्‍यक्ति की मृत्‍यु हो सकती है