बारिश के मौसम में कार ड्राइव करना काफी मुश्किल हो जाता है

इसके पीछे कई कारण होते हैं. एक तो यह है कि बारिश की वजह से विजिबिलिटी प्रभावित होती है

और दूसरा यह कि सड़के गीली होती हैं, जिस कारण टायर्स के ट्रैक्शन लूज होने का खतरा बना रहता है

इनके अलावा और भी कई वजह हैं, जो बारिश में ड्राइविंग को मुश्किल बना देती है

आपने काफी बार नोटिस किया होगा कि बारिश के दौरान कुछ कुछ लोग ड्राइविंग करते हुए कार की हैजार्ड लाइट्स (चारों इंडिकेटर्स) ऑन कर देते हैं

न्हें लगता है कि विजिबिलिटी कम होने के कारण हैजार्ड लाइट ऑन करके वह

अपनी और सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की मदद कर रहे हैं जबकि असल में होता इसका ठीक उल्टा है

हैजार्ड लाइट्स तब ऑन की जाती हैं जब आपकी कार किसी कारण से रोड पर रुकी हुई हो

ऐसे में जब आप बारिश के दौरान कम विजिबिलिटी में हैजार्ड लाइट्स ऑन करके ड्राइव करते हैं तो

सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों को संदेश जाता है कि आपने अपना वाहन रोक रखा है. ऐसे में एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाएगी