आज सावन संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को 21 दूर्वा घास के साथ शमी के पत्ते भी अर्पित करें

ऐसा करने से भगवान गणेश सारी  मनोकामनाएं पूरी करेंगे और खूब सुख-समृद्धि देंगे

सावन संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को हल्दी में सिंदूर मिलाकर अर्पित करें

इसके बाद शमी के पेड़ की पूजा करें. ऐसा करने से जीवन के दुख, कष्‍ट, सकंट दूर होते हैं

सावन संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को चार मोदक या लड्डू का भोग लगाएं.

इनमें से एक मोदक को गणेशजी के सामने रखा रहने दें, दूसरा गणेश मंदिर में रखें

तीसरा मोदक चार साल के बच्चे को दे दें और चौथा मोदक या लड्डू का प्रसार खुद खाएं. ऐसा करने से जल्‍द धन प्राप्ति होने के योग बनते हैं

भगवान गणेश के माथे पर लाल गुड़हल के फूल सजाएं. इसके बाद पेट पर 11 दूर्वा अर्पित करें

शाम तक या अगले दिन जब गुड़हल का फूल सूख जाए तो उसे पर्स में रख लें

ऐसा करने से कामों में सफलता मिलेगी. करियर में तरक्की के योग बनेंगे.