हिंदू पंचांग के अनुसार 3 जून ज्येष्ठ माह की चतुर्दशी तिथि, शनिवार का दिन है

बता दें कि 3 जून दोपहर 2 बजकर 47 मिनट तक शिव योग रहेगा

इस दिन स्नान आदि के बाद तुलसी के 11 पत्ते लें

पत्तों को अच्छे से धोकर साफ कपड़े सो पोंछ लें

इसके बाद एक कटोरी में थोड़ी-सी हल्दी लेकर पानी से घोल लें

इसके बाद तुलसी के पत्तों पर हल्दी से श्री लिखें और शनि देव को अर्पित कर दें

इसके बाद भगवान से कारोबार में वृद्धि की प्रार्थना करें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में अन्न-धन्न की बढ़ोतरी के लिए 900 ग्राम चने की दाल ले लें

इसे भगवान विष्णु के चरणों में स्पर्श करें

इसके बाद चने की दाल को किसी ब्राह्मण आदि को दान कर दें

इससे जल्द ही अन्न-धन्न की बढ़ोतरी होगी