इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और नई सुपर मेटियोर को ग्राहकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया
उत्साहित रॉयल एनफील्ड अब 2025 तक 750 सीसी स्पेस में भी एंट्री करने की तैयारी में है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल एनफील्ड ने 750cc Bobber Motorcycle पर काम शुरू कर दिया है
इसके लिए नए प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल होगा. इसका कोडनेम R2G है.
नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहला मॉडल नई 750cc बॉबर मोटरसाइकिल होगी
RE 750cc बॉबर को भारत, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और यूनाइटेड किंगडम सहित विभिन्न बाजारों से फीडबैक लेने के बाद तैयार किया जा रहा है
नई मोटरसाइकिल को तैयार करने का काम ब्रिटेन के लीसेस्टर में रॉयल एनफील्ड के टेक्नोलॉजी सेंटर में शुरू हो गया है
नई 750cc बॉबर RE के लाइन-अप में सबसे प्रमुख और महंगा मॉडल होगी.
अब हार्ले और ट्रायम्फ भी एंट्री-लेवल मिडसाइज मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री करने के लिए तैयार हैं
हार्ले डेविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर नई एक्स 440 रेट्रो बाइक तैयार की है
Learn more