सनातन धर्म में विवाह पूर्व कुंडली मिलान का विधान है

इससे विवाह उपरांत वर और वधू के वैवाहिक जीवन की पूरी जानकारी मिल जाती है

साथ ही वधू की कुंडली ग्रह दशा से यह पता चल जाता है

कि सास और बहू का रिश्ता कैसा रहेगा ?

सास और बहू का रिश्ता बेहद अनमोल और नाजुक होता है।

कि सास-बहू के रिश्ते को मधुर करने के लिए घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए

इसके अलावा, घर में गुलाब, चंपा और चमेली के पौधे लगाकर रिश्ते में प्यार बढ़ा सकते हैं

वास्तु शास्त्रों में निहित है कि किचन का कैबिनेट काले रंग का नहीं होना चाहिए।

किचन के कैबिनेट का रंग काला होने से महिलाओं को मानसिक तनाव होता है

वास्तु जानकारों का कहना है कि जिन घरों में किचन मध्य में होता है।

उन घरों में परिवार के सदस्यों के मध्य अनबन अधिक रहती है

इसके लिए घर के बीच में किचन भूलकर भी न रखें