बीते कुछ समय से शादी और बच्चे को लेकर लोगों की सोच में तेजी से बदलाव देखने को मिला है

करियर और एक अच्छी लाइफस्टाइल की चाहत के चलते जीवन में कई अहम फैसले ले रहे हैं

देर से माता-पिता बनना या फिर बच्चा न करना इन दिनों काफी ट्रेंड में है

हाल ही के दिनों में अर्बन और सेमी-अर्बन कपल्स में यह ट्रेंड काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है

खासतौर पर इंडियन कपल्स के बीच यह ट्रेंड कई मामलों में अजीब लगता है

भारतीय समाज में हमेशा से ही शादी के बाद बच्चे के जन्म को काफी महत्व दिया जाता रहा है

इसे विवाहित जोड़े के जीवन का अनिवार्य हिस्सा माना जाता था। ऐसे में बच्चे को लेकर बदलती इस सोच

आजकल शहरी क्षेत्रों में, सामान्य तौर पर पति और पत्नी दोनों वर्किंग हैं

और दोनों ही अपने करियर को लेकर काफी उम्मीदें रखते हैं। ऐसे में उन्हें लगता है

कि जल्दी बच्चा होने से उनमें से एक (आमतौर पर महिला) को कुछ समय या हमेशा के लिए अपने करियर को छोड़ना पड़ेगा