दोस्ती का रिश्ता हर किसी के लिए बहुत ही खास होता है।

वो दोस्त ही तो होते हैं, जिनसे आप अपनी हर एक बात दिल खोलकर, बिंदास होकर शेयर कर सकते हैं

इस चीज़ का पूरा यकीन होता है कि दोस्त आपको किसी भी बात पर जज नहीं करेंगे, लेकिन दोस्ती के कुछ अपने रूल्स भी होते हैं

जिन्हें इस रिश्ते में नजरअंदाज करना दोस्ती में दूरियों की वजह बन सकता है। तो कौन सी हैं वो आदतें, जो दोस्ती के रिश्ते में ला सकती हैं

दोस्ती का सबसे पहला रूल होता है कि न आप अपने दोस्त की बुराई करेंगे और न ही कोई और करे तो आपको सुनना चाहिए

अगर आपको आपके दोस्त की कोई आदत अच्छी नहीं लगती, तो उसके मुंह पर बोलें, पीठ पीछे बात करने की आदत छोड़ दें

से तो दोस्ती में मौज-मस्ती, एक-दूसरे की टांग खिंचने का सिलसिला चलता रहता है

लेकिन कई बार ये मौज-मस्ती एक-दूसरे को नीच दिखाने में तब्दील हो जाती है

दोस्ती में अगर कोई एक दूसरे को किसी को नीचा दिखाने की कोशिश करता है, तो साफ है कि ये दोस्ती लंबे समय तक नहीं चलने वाली

आपका दोस्त आपको अपना अजीज समझकर कुछ पर्सनल बातें शेयर करता है, तो उसे अपने तक ही रखें