सफर करते समय मोबाइल, पर्स व छोटा मोटा सामान लगभग हर यात्री के पास होता है
कई बार सफर के दौरान ट्रेन के चलते हुए कोई जरूरी सामान Track पर गिर जाता है
ऐसे में लोग बिना कुछ सोचे समझे घबराहट में चेन खींच देते हैं
जो कि दंडनीय अपराध माना जाता है
आप चेन के बजाए किस नंबर पर कॉल करके अपना जरूरी सामान वापस पा सकते हैं
हर रोज अनगिनत संख्या में लोग रेल में यात्रा करते हैं
यात्रा के दौरान मोबाइल, पर्स और छोटा मोटा सामान रखना साधारण सी बात है
जरूरी सामान छूट जाता है या फिर ट्रैक पर गिर जाता है तो ऐसे में आप चेन मत खींचिए
चेन खींचने की बजाए आप Track के किनारे साथ वाले पोल पर पीले और काले अक्षरों में लिखे नंबर को नोट कर लें
जिसे आपको शिकायत दर्ज करने के दौरान बताना होगा
अब आप चाहे तो Railway Police Force के Helpline No. 182 पर फोन कर सकते हैं
या फिर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं
कॉल करके आप जानकारी दे सकते हैं कि आपका सामान कहां और कैसे गिरा
Learn more