सनातन धर्म में कई अवसरों पर पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है

चाहे वह अमावस्या हो या पूर्णिमा। वैज्ञानिक तौर पर भी इसका बहुत महत्व है

पीपल का पेड़। इसे हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र पेड़ बताया गया है

पीपल के वृक्ष में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का भी वास होता है। पुराणों में भी पीपल के पेड़ की महिमा बताई गई है

पुराणों में पीपल का महत्व पीपल के पेड़ के महत्व को इस श्लोक द्वारा समझा जा सकता है

श्लोक में वर्णन किया गया है कि पीपल के पेड़ की जड़ में भगवान विष्णु, तने में केशव, शाखओं में नारायण, पत्तों में भगवान हरि और फलों में सभी देवता वास करते हैं

पीपल का वृक्ष भगवान विष्णु का स्वरूप है। महात्मा इस वृक्ष की सेवा करते हैं

यह वृक्ष मनुष्यों के सभी पापों को नष्ट करता है। इसके साथ ही पीपल में पितरों और तीर्थों का निवास होता है

पीपल की पूजा करने से शनि की साढ़े साती और ढैय्या से छुटकारा मिल जाता है

पीपल के पेड़ की जड़ में रोज जल देने से पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है