अगर आप चाय के शौकीन हैं तो ये खबर आप ही के लिए है

जरा गौर करें कि कहीं आप चाय के साथ 'ज़हर' तो नहीं पी रहे हैं

प्लास्टिक की चायछन्नी की, जिसका इस्तेमाल हमारे घरों और सड़क किनारे चाय की टपरी में धड़ल्ले से किया जाता है

हम में से काफी लोग इस बात का ख्याल नहीं रखते और बेफ्रिक होकर चाय का लुत्फ उठाते हैं

प्लास्टिक की चायछन्नी बीमारियों का घर है जो आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है

सिर्फ चाय छन्नी ही नहीं, प्लास्टिक के कप, प्लेट और चम्मच भी भोजन को खतरनाक बना देते हैं

कई बार चाय छन्नी को रिसाइकल्ड प्लास्टिक से तैयार किया जाता है

जैसे ही आप इससे चाय छानते हैं, वैसे ही इसमें मौजूद टॉक्सिक केमिकल्स आपके कप या केतली में चले जाते हैं

प्लास्टिक की छन्नी को लगातार इस्तेमाल करने से कप में हजारों माइक्रोप्लास्टिक का निर्माण होने लगता है

हम में से काफी लोग बाजार से चाय खरीदने जाते हैं तो इसे प्लास्टिक की थैली में पैक करके घर या ऑफिस लाते हैं