Paytm लाया धांसू फीचर, पेमेंट फेल का झंझट खत्म

जब से UPI Payment शुरू हुआ है तब से लोग Cash का इस्तेमाल कम कर रहे हैं.

ज्यादातर लोग अपना पेमेंट यूपीआई या Credit Card से कर रहे हैं.

लेकिन काफी बार ऐसा होता था कि कस्टमर द्वारा किया गया यूपीआई पेमेंट Fail हो जाता है.

परंतु अब पेटीएम के मालिक व्यापारियों के लिए (Paytm New Update) पेटीएम यूपीआई सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट लेकर आए हैं

जिससे यूपीआई भुगतान कभी विफल नहीं होगा.

पेटीएम बाजार में सबसे हल्का एसडीके है, इसीलिए पेटीएम यह सुनिश्चित करता है कि मर्चेंट का आकार छोटा बना रहे.

वहीं प्रतिस्पर्धियों के आकार का लगभग आधा होने के कारण पेटीएम यूपीआई एसडीके उद्योग में सबसे छोटा है

कंपनियों के मुताबिक व्यापारियों के लिए यह एक बहुत बड़ा फायदा होगा

क्योंकि यूपीआई द्वारा किया गया भुगतान बहुत जल्द हो जाता है और इसके द्वारा किया हुआ भुगतान अब से कभी विफल नहीं होगा.

पेटीएम यूपीआई एसडीके वर्तमान में यूपीआई से जुड़े Bank खाते और रुपए क्रेडिट कार्ड से भुगतान का समर्थन भी करता है.

अधिक जानकारी के लिए हमारी पूरी पोस्ट को पढ़े