जीवन में पढ़ने-लिखने का महत्व हर कोई जानता है। लेकिन बात जब बच्चों की आती है तो वो मूडी होते हैं

ऐसे में कुछ माता-पिता की अपने बच्चों से यह शिकायत हमेशा बनी रहती है

कि उनका मन पढ़ने में बिल्कुल नहीं लगता है

जिसकी वजह से वो क्लास में बाकी बच्चों से पीछे रह जाते हैं

अगर आपको भी लगता है कि आपका बच्चा पढ़ने में कमजोर है तो आप ये सिंपल टिप्स अपनाए 

टीचर से करें बात - उस विषय की टीचर से बच्चे के बारे में बात करें।

यह जानने की कोशिशि करें कि आपका बच्‍चा स्कूल में उस विषय की क्लास में कैसे समय बिताता है

बच्‍चे से बात करें- बच्चे के स्कूल से घर आते ही उसकी पूरी दिनचर्या के बारे में जरूर बात करें

बच्चे की हॉबी पर भी दें ध्यान- उसके शौक को भी प्रोत्साहित करें

सारा दिन अपने बच्‍चे पर पढ़ाई का बोझ बढाते रहेंगे तो वह जीवन में कुछ भी नहीं कर पाएगा