आजकल ऑनलाइन पेमेंट हो या हमें किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना हो, हर जगह हम ओटीपी का इस्तेमाल करते हैं
क्या आप जानते हैं
OTP क्या है
और इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई थी?
ओटीपी का इस्तेमाल आमतौर पर ऑनलाइन हर जगह होता है
ओटीपी एक तरह का सिक्योरिटी कोड होता है जो आमतौर पर 6 अंकों से लेकर 8 अंको का होता है।
ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर कई जगह ट्रांजेक्शन करने तक, हम हर जगह ओटीपी को दर्ज करते हैं
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक
ओटीपी
आता है
ओटीपी जनरेट करने के लिए दो इनपुट्स (एक Seed और Moving Factor) का इस्तेमाल किया जाता है
जब ऑथेंटिकेशन सर्वर पर नया अकाउंट बनाया जाता है तब Moving Factor बदलता रहता है
OTP की खोज
Leslie Lamport
(लेसली लेम्पोर्ट) ने की थी
लेसली लेम्पोर्ट ने 1980 के दशक में पहली बार इस अल्गोरिथम का इस्तेमाल किया था
Learn more