Google Maps अपने Users को काफी बढ़िया फीचर्स Offer करता रहता है

आजकल Users के पास एक ऐसा Feature है

जिसकी मदद से वह किसी भी यात्रा पर जाने से पहले उसमें लगने वाले टोल टैक्स को Calculate कर पाते हैं

वैसे तो मैप्स का मुख्य उद्देश्य Navigation करना है लेकिन काफी लोगों को यह जानकारी नहीं है

कि वह मैप्स का बिना इंटरनेट के भी प्रयोग कर सकते हैं

Offline Navigation के Feature को गूगल मैप्स पर काफी समय हो चुका है

जहां पर Network की दिक्कत होने की संभावना है या आपको अपना मोबाइल डाटा बचाना है

तो आप इस Feature की मदद ले सकते हैं

सबसे पहले आपको गूगल मैप्स Offline Feature की मदद लेने के लिए गूगल मैप्स Open करना होगा

ऊपर राइट कॉर्नर पर Profile पर जाए. वहां से आपको Menu पर Offline Maps पर Tap करना होगा

आपको Select Your Own Map बटन दबाना होगा. उसके बाद आपको सामने एक Blue Box में मैप दिखेगा