आरबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार
भारत में करेंसी नोट 100 फीसदी कॉटन फाइबर से बनाए जाते हैं
जी हां, आपके हाथ में रखा वह नोट कॉटन है न की कोई कागज.
यह सुनने में जितना भी अजीब लगे पर यही सच है
नोट बनाने के लिए कॉटन का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि
कॉटन अधिक टिकाऊ होता है. इसकी लाइफ ज्यादा होती है
और यह जल्दी कटता-फटता या गीला नहीं होता है
इससे नोट की लाइफ साइकल भी बढ़ जाती है
कॉटन से बने इस पेपर को आरबीआई 3 जगहों से मंगाता है
महाराष्ट्र स्थित करेंसी नोट प्रेस, दूसरा, मध्य प्रदेश की होशंगाबाद पेपर मिल और विदेशों से आयात किया जाता है
Learn more