अगर आप कार चलाते हैं तो यह जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है
कि टोल गेट (Toll Gate) पार करते समय जो रसीद (Toll Receipt) मिलती है
उसे फेंकने से बेहतर है आप उसे संभाल कर रखें
यह रसीद आपके लिए बहुत काम आ सकती है
इस रसीद के ज़रिए आप टायर पंचर (Tyre Puncture) या
मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) की स्थिति में कम-से-कम समय में मदद पा सकते हैं
इसके अलावा, अगर आपकी कार में पेट्रोल या डीज़ल खत्म हो जाए तो
इस रसीद के ज़रिए आप रिफ़्यूल (ReFuel) करवा सकते हैं
सभी हाईवे की टोल रसीद पर हेल्पलाइन नंबर नहीं लिखा होता
ऐसी स्थिति में हाईवे के लिए सरकार की इमरजेंसी हेल्पलाइन 1033 को डायल कर सकते हैं
Learn more