आपने दादी-दादी नानी से सुना होगा कि सर्दियों में होंठ फटने पर वे नाभि में तेल लगाने की सलाह देती थी

आखिर नाभि का होंठों से क्या संबंध हो सकता है

आयुर्वेद के आचार्यों के मुताबिक नाभि हमारे शरीर का केंद्र होता है

जहां पर तेल लगाने से पूरे नमी को नमी पहुंचती है

आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक जिन लोगों को मानसिक तनाव की समस्या रहती है

उन्हें अपनी नाभि में तेल  लगाना चाहिए. ऐसा करने से स्किन को अंदरूनी रूप से नमी मिलती है

जिन लोगों को शरीर पर कील- मुंहासे या दाग-धब्बे की समस्या हो, उन्हें अपनी नाभि  में नीम का तेल लगाना चाहिए

जिन लोगों की प्रजनन क्षमता  कमजोर हो, उनके लिए नाभि में नारियल तेललगाना लाभदायक माना जाता है

आयुर्वेदाचार्यों के अनुसार नारियल तेल मे एंटी फंगल गुण होते हैं

जिन लोगों को होंठ फटने की समस्या हो,  उन्हें रोजाना रात को सोने से पहले अपनी नाभि  में सरसो का तेल लगाना चाहिए