गर्मी के मौसम में आम सबका Favourite होता है. आम खाना हर किसी को पसंद होता है

यूपी  में आम की एक से बढ़कर एक Variety मिलती हैं

पद्मश्री से सम्मानित कलीमुल्लाह खान ने मलिहाबाद ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में 300 से

अधिक नई आम की किस्मों को विकसित किया है

वहीं मलिहाबाद के नवीपनाह के एक किसान ने मोदी के नाम से एक नई आम की किस्म बनाई है

इस आम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें रेशा काफी कम है

यहां तक कि देसी आमों की अपेक्षा यह ज्यादा मीठा भी नहीं होता

किसान उपेंद्र सिंह की इस नई किस्म मोदी को हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद

उप महानिदेशक नंत कुमार ने रजिस्ट्रेशन पत्र प्रदान किया है

मोदी आम (Modi mango) को विकसित करने वाले किसान उपेंद्र सिंह ने बताया कि 2019 से ही

वह इस आम की किस्म पर काम कर रहे थे