इस मौसम न सिर्फ कई तरह की बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में लेती हैं, बल्कि घरों में मक्खियों का आतंक भी बढ़ जाता है

घर में मौजूद ये मक्खियां न सिर्फ शर्मिंजगी का कारण बनती है, बल्कि इसकी वजह से कई बीमारियां भी हो सकती हैं

ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि खुद को और अपने परिवार को सेहतमंद बनाए रखने के लिए आप इन मक्खियों को अपने घर से दूर रखें

अगर आप भी बरसात में होने वाली इन मक्खियों की वजह से परेशान हैं, तो इन आसान से घरेलू उपायों की मदद से इससे निजात पा सकते हैं।

चिपचिपी फ्लाईपेपर स्ट्रिप्स को खिड़कियों या उन क्षेत्रों के पास लटकाएं जहां मक्खियां आमतौर पर पाई जाती हैं

जब मक्खियां यहां से गुजरेंगी, तो फ्लाईपेपर स्ट्रिप्स की चिपचिपी सतह उन्हें पकड़ लेगी।

मक्खियों को तेज सुगंध नापसंद होती हैं। ऐसे में आप इनसे छुटकारा पाने के लिए नीलगिरी, लैवेंडर, या पेपरमिंट और पानी जैसे एशेंसियल ऑयल का मिश्रण बना सकते हैं

अब घर के चारों ओर घोल का छिड़काव करें, विशेषकर खिड़कियों और दरवाजों के पास, जहां मक्खियां ज्यादा आती हैं।

एक नींबू को आधा काट लें और उसके गूदे में लौंग चिपका दें

इन नींबू के टुकड़ों को एक प्लेट में रखें और उन जगहों पर रख दें जहां मक्खियां अक्सर आती हों