भारतीय खाने की थाली जब तक अधूरी है तब तक उसमे रोटी, दाल चावल आदि ना हो

खाने की थाली में इनमें से एक ना एक चीज जरूर मिलती है

जहां कुछ लोग दाल चावल खाना पसंद करते हैं वहीं कुछ लोग रोटी खाना पसंद करते हैं

अगर आप भी रोटी के शौकीन हैं तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं

रोटी बनाने के लिए जो चीज जरूरी है वह आटा

आप की रोटी अच्छी या बुरी बनेगी वह आप के आटे पर निर्भर करता है

कई बार लोगों का कहना होता है कि उनकी रोटी मुलायम नही होती

उसकी वजह है आटा गूथना

रोटी मुलायम बनाने की आसान टिप्स

आटे में हमेशा थोड़ा-थोड़ा करके पानी डाले फिर उसे गूंथे