कई लोगों के जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व होता है

जो लोग वास्तुशास्त्र में बहुत मानते हैं वह अपना हर कार्य Jyotish शास्त्र के अनुसार करते हैं

अगर कोई भी काम वास्तु शास्त्र के अनुसार ठीक नहीं होता तो यह लोग उसे Jyotish शास्त्र के अनुसार ही करना पसंद करते हैं

कई बार होता है कि हम जल्दबाजी में होते हैं और कुछ चीजें हमारे हाथ से छूटकर गिर जाती हैं

वैसे तो यह बड़ी बात नहीं है परन्तु वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है

कहते है कि हाथ से चीजों का गिरना आने वाले संकट की तरफ संकेत होता है

इन्हें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इन चीजों का हाथ से गिरना अशुभ इशारा होता है

इस प्रकार की घटनाएं एकदम से आने वाली समस्याओं के बारे में आपको सावधान कर रही होती है

भारत में अनाज क़ो देवता कहा जाता है. कहा जाता है कि खाते समय या खाना परोसते समय अन्न का गिरना अशुभ माना जाता है

वास्तु शास्त्र में तेल का गिरना अशुभ कहा जाता है. कहते हैं कि तेल शनि का प्रतीक होता है

हाथ से काली मिर्च का गिरना भी अशुभ माना जाता है. काली मिर्च के बिखरने से रिश्तो में कड़वाहट आ जाती है

दूध क़ो चंद्रमा का कारक कहा जाता है. यदि गैस पर रखा दूध उबलकर गिर जाए या हाथ से दूध का ग्लास छूट जाए तो अच्छा नहीं समझा जाता

हमारे जीवन में नमक की भूमिका बड़ी है. नमन ना केवल स्वाद बढ़ाने के लिए काम आता है

यह  गिरना जीवन में आने वाली परेशानियों की तरफ इशारा करता है