वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने में सिर्फ एक दिन बचा है। श्री अमरेश्वर धाम की यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है

जो कि कुल 62 दिनों तक चलेगी। 30 जून को जम्मू के भगवती नगर से बाबा अमरनाथ धाम के लिए पहले जत्था निकलेगा

भोले बाबा के भक्त अलग-अलग जगहों से जम्मू पहुंचने लगे हैं ।

यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य होता है, लेकिन कई बार श्रद्धालु पहले पंजीकरण नहीं करवा पाते हैं

इसके लिए जम्मू शहर में तत्काल पंजीकरण की विशेष व्यवस्था की गई है

जम्मू पहुंचे श्रद्धालु पंजीकरण कराकर टोकन लेने के लिए गुरुवार सुबह से ही लंबी कतारों में लग चुके हैं

भक्तों के बीच बाबा अमरनाथ के लिए उत्साह अलग ही नजर आ रहा है। विभिन्न जगहों से आए भक्तों से शहर बम बम भोले के जयकारों से गूंजने लगा है

62 दिनों तक चलने वाली बाबा अमरेश्वर धाम की यात्रा के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयारी कर चुकी है

यात्रा में पहली बार ITBP की तैनाती की गई है। पिछले साल यात्रा 44 दिनों तक चली थी और उसमें भी 20 दिन मौसम खराब चला था

इस साल बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा रात को भी जारी रहेगी