Indian History में एक बड़ा हिस्सा मुगलों के इतिहास का है

यदि आपको भी मुगलों के इतिहास के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है, तो आपने हरम शब्द जरूर सुना होगा

बता दे कि हरम का अर्थ ऐसे स्थान से है जहां पर मुगलों की बीवियां व रखैलें रहा करती थी

इस्लाम धर्म में औरतों के शौहर के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति से बात करना या संबंध रखना सही नहीं माना जाता था

मुगलकालीन महिलाओं का सारा जीवन शहंशाह के इर्द गिर्द ही कटता था

हरम में रहने वाले सभी महिलाओं की स्थिति एक जैसी नहीं होती थी

उनकी स्थिति और पद शहंशाह के द्वारा ही निश्चित होता था

सभी महिलाओं में आपसी संबंध मित्र भाव के होते थे

ऐसा नहीं है कि उनकी एक- दूसरे के साथ कभी भी कोई लड़ाई नहीं होती थी

अच्छा करने की कोशिशों में सभी अपनी बुरी आदतों को बादशाह से छिपाने की कोशिश करती थी