ऑफिस में हरदम महकते रहना चाहते हैं, तो अपनाएं ये तरीके

1. जब भी आप पसीने की बदबू दूर करने के लिए डियोड्रेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात विशेष ध्यान रखें कि

आपके अंडरआर्म्स साफ हो. इसके लिए इन्हें अच्छी तरह से साफ जरूर कर लें.

2. जब भी आप नहाए उसके तुरंत बाद डियोड्रेंट का इस्तेमाल करना ज्यादा सही रहता है.

याद रखें जब भी आप पसीने से तर हो उस समय अंडरआर्म्स पर डिओड्रेंट स्प्रे न करें.

3. डियोड्रेंट स्प्रे करते समय इसे अपनी स्किन से करीब 15 सेंटीमीटर दूर रखें.

ऐसे यह पूरी तरह से त्वचा पर फैलता है और इसकी महक लंबे समय तक बनी रहती है.

4. अगर आप रोल ऑन डियोड्रेंट यूज करते हैं तो पहले थोड़ा टैल्कम पाउडर जरूर लगाएं.

इस तरह से इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन पर इसका लंबे समय तक असर रहेगा और आप महकते रहेंगे.

अधिक जानकारी के लिए हमारी पूरी पोस्ट को पढ़े