ऐसे में अगरस कभी आपका फोन चोरी या फिर खो जाए तब आपको सबसे पहले उसे ब्लॉक कर देना चाहिए

इसके साथ ही आपको फोन की ट्रेकिंग भी ऑन कर देनी चाहिए

आप संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi Portal) की मदद से अपने फोन को ब्लॉक और ट्रेक कर सकते हैं

अपने फोन अनब्लॉक कैसे करें ?

आपको सबसे पहले संचार साथी पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाना होगा

इसके बाद आपको Citizen Centric Services में जाना होगा, यहां आपको Block Your Lost/Stolen Mobile के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा

ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। यहां मोबाइल खोने , अनब्लॉक करने का ऑप्शन होगा

अब आपको फोन अनब्लॉक करने के लिए Un-Block Found Mobile ऑप्शन को सिलेक्ट करना है

– यहां आपको रिक्वेस्ट आईडी नंबर दर्ज करना होगा।

– अब आपको वो मोबाइल नंबर डालना है जो आपने ब्लॉक करते टाइम OTP के लिए डाला था।

इसके बाद आपको फोन अनब्लॉक का रिजन डालना होगा, जिसके बाद स्क्रीन के कैप्चा और OTP डाल कर सबमिट करना होगा