गूगल मैप्स पर रोड़ से जुड़ी घटनाओं को रिपोर्ट करते हैं तो यह दूसरे यूजर्स के लिए एक सुविधा की तरह काम करती है

रोड़ पर ट्रैवल कर रहे पैसेंजर्स गूगल मैप के इस्तेमाल के साथ इस बारे में अलर्ट पहले ही पा सकते हैं।

मैपल्स पर रोड़ से जुड़ी घटनाओं की रिपोर्ट कैसे करें

– बारिश के दिनों ब्रेकडाउन, रोड़ बंद, वॉटर लॉगिंग और जाम की रिपोर्ट करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करना होगा।

– यहां ऐप के बॉटम हाफ स्क्रीन पर ‘Quick Access’ सेक्शन को देखा जा सकेगा।

– इस सेक्शन से‘Post on Map’आइकन पर टैप करना होगा।

– इस आइकन पर आपको ट्रैफिक, सेफ्टी जैसी कैटेगरी मिलेंगी।

– जिस कैटेगरी के लिए रिपोर्ट करना चाहते हैं, यहां से कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा।

– ‘Search or choose location from map’ ऑप्शन के राइट से एडिट बटन पर क्लिक करना होगा।

– इसके बाद लोकेशन को सेलेक्ट करना होगा। यूजर यहां अपना नाम हाइड कर इनसिडेंट के पिक्चर्स और डिस्क्रिप्शन भी ऐड कर सकता है।